हाथरस। एक बस का संचालन हाथरस से पहले आगरा और फिर हरिद्वार व ऋषिकेश के लिए होगा। एक बस लखनऊ के लिए वाया इटावा और बिजनौर के लिए वाया अनूपशहर चलाई जाएगी। जलेसर से नोएडा, जलेसर से सिकंदराराऊ होते हुए मुरादाबाद, जलेसर से सिकंदराराऊ होते हुए बरेली व पीलीभीत के लिए भी एक बस चलेगी। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के हाथरस डिपो के अधिकारियों ने अब होली के त्योहार को भुनाने की तैयारी शुरू कर दी है। त्योहार के मौके पर कई नए मार्गाें पर बसें चलाने की तैयारी की जा रही है। इन बसों के लिए मार्गाें का निर्धारण कर दिया गया है। गौरतलब है कि महाकुंभ के दौरान ही हाथरस डिपो को 19 नई बसें मिली हैं। इन बसों को नए मार्गाें पर दौड़ाने की तैयारी की जा रही है। इन बसों के संचालन के लिए सात मार्गाें का निर्धारण किया गया है। एक बस का संचालन हाथरस से पहले आगरा और फिर हरिद्वार व ऋषिकेश के लिए होगा। एक बस लखनऊ के लिए वाया इटावा और बिजनौर के लिए वाया अनूपशहर चलाई जाएगी। जलेसर से नोएडा, जलेसर से सिकंदराराऊ होते हुए मुरादाबाद, जलेसर से सिकंदराराऊ होते हुए बरेली व पीलीभीत के लिए भी एक बस चलेगी। इसके अलावा हाथरस से मथुरा होते हुए सादाबाद व एटा के रास्ते फर्रुखाबाद मार्ग पर भी बस चलाई जाएगी। माना जा रहा है कि इन बसों का संचालन होली से पहले शुरू कर दिया जाएगा। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक हाथरस डिपो इरफान अहमद ने बताया कि नए मार्ग पर बसों के संचालन का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। स्वीकृति मिलने के बाद संचालन शुरू कराया जाएगा।
होली से पहले सात मार्गों पर चलेंगी रोडवेज बस, महाकुंभ में मिली थीं 19 नई बसें

Recommendation for You
मां सरस्वती सांस्कृतिक क्लब के तत्वावधान में रामघाट रोड स्थित आभा रीजेंसी में होली मिलन…