हाथरस। जिलाधिकारी राहुल पांडेय द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं यथा- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य/कोविड-19), स्पाॅन्सरशिप योजना, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, बाल विवाह, वन स्टाॅप सेन्टर, निराश्रित महिला पेंशन योजना की जिला टास्क फोर्स/समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केशरवानी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत 16484 लाभार्थियों को विभिन्न श्रेणियों में लाभान्वित किया जा चुका है तथा विकास खण्ड/नगर पालिका/नगर पंचायत स्तर पर कुल 143 आवेदन लम्बित है तथा निराश्रित महिला पेंशन योजनान्तर्गत तृतीय किश्त भुगतानित लाभार्थियों की संख्या 28175 है तथा निराश्रित महिला पेंशन की 901 लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण एवं एनपीसीआई न होने के कारण पेंशन का भुगतान नहीं किया गया है। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नियमानुसार लम्बित प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के अन्तर्गत जिला टास्क फोर्स द्वारा 689 बच्चों को स्वीकृति प्रदान की गयी है जिसमें से पात्र 620 बच्चों को त्रैमासिक किस्त जा रही है तथा 101 नवीन आवेदन पत्र प्राप्त हुये थे जिनपर समिति द्वारा लाभ प्रदान करने हेतु जाॅचोपरान्त समिति प्रदान की गयी।
प्रवर्तकता (स्पाॅन्सरशिप) योजनान्तर्गत 80 नवीन आवेदन प्राप्त हुये थे जिसपर समिति द्वारा लाभान्वित किये जाने की सहमति प्रदान की गयी। जनपद में 01.04.2024 से 19 बाल विवाहो की सूचना प्राप्त हुई जिनमें से 16 विवाह रोके गये तथा 03 विवाहो में बच्चों की उम्र पूर्ण पायी गयी।
वन स्टाॅप सेन्टर में 01 सितम्बर 2020 से 25.02.2025 तक 1002 प्रकरण प्राप्त हुये जिसमें से घरेलू हिंसा के 109 प्रकरण तथा घर से पलायन की गयी बालिकाओं के 714 प्रकरण, शेष अन्य से सम्बन्धित थे वर्तमान में 04 प्रकरण लम्बित चल रहे है जिस पर महोदय द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 मधुर कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती, जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेन्द्र कुमार उपाध्याय, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबन्धक, खण्ड विकास अधिकारी, सासनी/मुरसान/हाथरस, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, प्रतिनिधि जिला विद्यालय निरीक्षक, अध्यक्ष/सदस्य बाल कल्याण समिति, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, संरक्षण अधिकारी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, केन्द्र प्रबन्धक वन स्टाॅप सेन्टर, प्रोजेक्ट कोर्डीनेटर चाइल्ड हेल्पलाइन, अशोक कपूर समाजसेवी, आउटरीच कार्यकर्ता आदि उपस्थिति रहे।
Home
ताजा न्यूज़
महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जिला टास्क फोर्स/समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई -
महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जिला टास्क फोर्स/समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई –

Recommendation for You
मां सरस्वती सांस्कृतिक क्लब के तत्वावधान में रामघाट रोड स्थित आभा रीजेंसी में होली मिलन…