हाथरस। सोनू शादी समारोह में गया था। वहां खाना खाकर लौटते समय फार्म हाउस के गेट के बाहर ही उसकी हालत बिगड़ गई। जिला अस्पताल में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के इगलास अड्डा के निकट स्थित एफएन फार्म हाउस में शादी समारोह में खाना खाकर लौट रहे युवक को फार्म हाउस के बाहर ही हार्ट अटैक आ गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन बिना पोस्टमार्टम शव लेकर चले गए।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जागेश्वर निवासी सोनू 36 भेलपुरी की ढ़केल लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। 25 फरवरी को उसके पड़ोसी मनीष की इगलास अड्डा स्थित फार्म हाउस में शादी थी। सोनू शादी समारोह में शामिल होने के लिए वहां गया था।
समारोह में खाना खाकर लौटते समय फार्म हाउस के गेट के बाहर ही उसकी हालत बिगड़ गई। जिला अस्पताल में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी होते ही परिजन शोक में डूब गए। मृतक ने अपने पीछे रोते-बिलखते तीन बच्चे छोड़े हैं।
शादी में खाना खाकर लौट रहे युवक को आया हार्ट अटैक, हुई मौत, परिवार में छाया मातम

Recommendation for You
मां सरस्वती सांस्कृतिक क्लब के तत्वावधान में रामघाट रोड स्थित आभा रीजेंसी में होली मिलन…