हाथरस। प्रयागराज में महाशिवरात्रि पर महाकुंभ स्नान करने वालों की भीड़ बढ़ रही है। इसके लिए हाथरस से 33 नई बसों की रवानगी की गई है। इस कारण हाथरस डिपो के पास फिर एक बार बसों की कमी हो गई। दिल्ली, हरिद्वार, देहरादून आदि कई मार्ग बसें कम हो गईं हैं। इन बसों को महाकुंभ भेजा गया है। इससे यात्रियों को खासी परेशानी हो रही है। शासन की ओर से प्रयागराज में श्रद्धालुओं को स्थानीय यातायात सुविधा प्रदान करने के लिए लगातार बसों को हाथरस डिपो से मांगा जा रहा है। फिर एक बार हाथरस डिपो को अपनी 33 नई बसें महाकुंभ भेजनी पड़ी हैं।
शहर के बस स्टैंड सहित अन्य कई बस स्टाॅप पर यात्रियों को बसों के इंतजार में काफी देर तक खड़े रहना पड़ा। डिपो की ओर से दिल्ली, देहरादून व हरिद्वार आदि मार्ग से बसों को कम कर प्रयागराज भेजा गया है। माना जा रहा है कि यह बसें अब महाशिवरात्रि के बाद ही वापस लौट सकेंगी। अभी शासन द्वारा कुछ और बसों को हाथरस से मांगा जा सकता है। एआरएम हाथरस डिपो इरफान अहमद ने बताया कि शासन के मांगे जाने पर तत्काल बसें उपलब्ध कराई जा रही हैं। स्थानीय स्तर पर बसों को यात्रियों की मांग के आधार पर संचालित किया जा रहा है।
Home
ताजा न्यूज़
महाशिवरात्रि पर महाकुंभ स्नानको लेकर 33 बसें प्रयागराज रवाना, स्थानीय यात्री परेशान,
महाशिवरात्रि पर महाकुंभ स्नानको लेकर 33 बसें प्रयागराज रवाना, स्थानीय यात्री परेशान,

Recommendation for You
मां सरस्वती सांस्कृतिक क्लब के तत्वावधान में रामघाट रोड स्थित आभा रीजेंसी में होली मिलन…