रिपोर्ट – हाथरस से जिला ब्यूरो चीफ बलकेश कुमार कि खास खबर
आगरा/अलीगढ़:- आगरा के टेढ़ी बगिया की रहने वाली तीन मासूम छात्राओं की एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत हो गई है। तीनों छात्राएं अपने भाई के साथ बाइक से आगरा आ रही थीं। हाथरस में इनकी बाइक एक रिक्शे से टकरा कर पलट गई जिसके बाद पीछे से आ रहे एक ट्रक ने तीनों को रौंद दिया जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। इनका भाई भी गंभीर रूप से घायल हुआ जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
कस्तूरबा गांधी विद्यालय इगलास की थीं तीनों मृतक छात्राएं 14 वर्षीय नरगिस,12 वर्षीय शहनाज सातवी कक्षा में पढ़ती है। 12 वर्षीय पीहू है जो को छठवीं कक्षा की छात्रा थी। तीनों टेढ़ी बगिया (ट्रांसयमुना थाना) के चंदन नगर में रहती थीं और अलीगढ़ के इगलास स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यायल से पढ़ रही थीं। इनमें नरगिस और शहनाज सगी बहनें हैं जबकि पीहू पड़ोसी नीरज शर्मा की बेटी थी। नरगिस और शहनाज का भाई शहजाद पुत्र समशुद्दीन रविवार का अवकाश होने के कारण इन तीनों को बाइक से अपने दोस्त वीकेश के साथ शनिवार को घर ला रहा था। लेकिन सादाबाद से थोड़ा पहले मुन्नी देवी कोल्ड स्टोरेज के पास इनकी बाइक एक ई-रिक्शा से टकराकर असंतुलित हो गई। तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने इन तीनों को रौंद दिया। तीनों छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शहजाद की हालत भी गंभीर है। घायल शहजाद को एसएन में भर्ती कराया गया है। जहाँ इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक शहजाद और वीकेश में तकरीबन 800 मीटर का अंतर था। शहजाद, नरगिस, शहनाज और पीहू एक ही बाइक पर थे। वीकेश के साथ मे मृतक पीहू की बहन सिम्मी और यासमीन बैठे हुए थे। हादसे में तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं एसएन में इलाज के दौरान शहजाद ने भी दम तोड़ दिया मृतक पीहू की बहन सिम्मी और यासमीन हादसे को देख सदमे में आ गई। मृतक पीहू के पिता नीरज शर्मा मुम्बई में नौकरी करते हैं वहीं माँ पुष्पा शर्मा आगरा में एक फैक्ट्री में पैकिंग कारीगर का काम करते हैं। मृतकों के परिजन गरीब परिवार से हैं जिस कारण सरकारी स्कूल में बच्चे पिछले दो साल से पढ़ाई कर रहे थे।