हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा स्टूडेंट्स पुलिस एक्सपीरियशल लर्निंग प्रोग्राम (SPEL)-2.0 के तहत बागला इंटर कॉलेज,आरडी कॉलेज हाथरस, राजकीय महाविद्यालय कुरसंण्डा से आये छात्रों को पुलिस कार्यालय पर पुलिस और प्रशासनिक कार्यों के प्रति जागरूक किया गया तथा पुलिस कार्यालय की अन्य शाखायों का भ्रमण कराकर पुलिस द्वारा किये जाने वाले कार्यों के बारे में बताया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, निरीक्षक मुकेश बाबू (प्रभारी SPEL) आदि अधिकारी/कर्मचारीगण, एवं स्कूल/कालेज से आये शिक्षक, छात्र –छात्राये उपस्थित रहे । कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्रों को अनुभवात्मक सिखलाई (Experiential Learning) के अन्तर्गत कानून और आपराधिक प्रक्रिया, आपराधिक अनुसंधान, यातायात नियंत्रण, साइबर क्राइम, मानव तस्करी, कानून व्यवस्था आदि विषयों पर जानकारी देते हुए पुलिस के प्रति नेतृत्व, अनुशासन, सामाजिक जिम्मेदारी और नैतिक मूल्यों को विकसित करने के लिए जागरूक किया गया । तत्पश्चात उपस्थित छात्रों को सूक्ष्म जलपान कराकर पुलिस कार्यालय कार्यालय में लोक शिकायत प्रकोष्ठ, मानवाधिकार सैल, रिट सैल, मॉनटरिंग सैल, साइबर थाना, महिला सहायता प्रकोष्ठ आदि का भ्रमण कराया गया एवं कार्यालय में किये जा कार्यों के बारे में जानकारी दी गई । इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार व प्रभारी निरीक्षक SPEL मुकेश बाबू द्वारा विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों जैसे- फ्राड स्कीम, .APK फाइल फ्राड, डिजिटल अरेस्ट, अपरिचित नम्बर से कॉल कर होने वाले फ्राड, एआई के द्वारा फोटो वीडियो एडिट कर होने वाले फ्राड आदि के बारे में बताते हुए उनसे बचने के तरीकों के बारे में बताते हुए साइबर सम्बन्धी शिकायतो हेतु सरकार द्वारा जारी हेल्पलाईन नम्बर 1930 के बारे में बताया गया । साथ ही थाने पर प्रतिदिन होने वाली जनसुनवाई एवं महिला सम्बन्धी शिकायतों के लिए बने महिला हेल्प डेस्क के बारे में जानकारी दी गई । इस कार्यक्रम का एक प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों को पुलिस के अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में अवगत कराना है। पुलिस की औपनिवेशिक काल से जुड़ी नकारात्मक छवि को बदलने और उसे समाज में एक सहयोगी और जिम्मेदार भूमिका के रूप में स्थापित करने के लिए यह पहल की गई है। युवा वर्ग और पुलिस के बीच एक बेहतर समझ विकसित होगी। यह कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों को पुलिसिंग के जटिल कार्यों की व्यावहारिक जानकारी देगा, बल्कि उन्हें समाज में सुरक्षा और शांति बनाए रखने के प्रयासों में भी प्रेरित करेगा।
Home
ताजा न्यूज़
स्टूडेंट्स पुलिस एक्सपीरियंशल लर्निंग प्रोग्राम के तहत छात्र व छात्राये को पुलिस कार्यालय पर पुलिस की कार्यशैली के विषय में जानकारी देते हुए पुलिस और प्रशासनिक कार्यों के प्रति किया जागरूक
स्टूडेंट्स पुलिस एक्सपीरियंशल लर्निंग प्रोग्राम के तहत छात्र व छात्राये को पुलिस कार्यालय पर पुलिस की कार्यशैली के विषय में जानकारी देते हुए पुलिस और प्रशासनिक कार्यों के प्रति किया जागरूक

Recommendation for You
मां सरस्वती सांस्कृतिक क्लब के तत्वावधान में रामघाट रोड स्थित आभा रीजेंसी में होली मिलन…