प्रयागराज महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण ट्रेनों में जबरदस्त अफरा-तफरी मची हुई है। बुधवार को कई यात्रियों को कंफर्म टिकट होने के बावजूद ट्रेन में चढ़ने का मौका नहीं मिला, क्योंकि दरवाजे और खिड़कियां बंद हो गईं। दिल्ली-हावड़ा रूट पर चार पैसेंजर समेत 12 ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ गईं। कई ट्रेनों का संचालन भी बाधित हो गया, जिससे सीमांचल एक्सप्रेस 18 घंटे, कालका मेल 16 घंटे और गरीब रथ 16 घंटे की देरी से पहुंची। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि महाकुंभ मेले की वजह से ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है।
अलीगढ़ में बंद दरवाजों से यात्री परेशान, प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में बढ़ी मुश्किलें

Recommendation for You
मां सरस्वती सांस्कृतिक क्लब के तत्वावधान में रामघाट रोड स्थित आभा रीजेंसी में होली मिलन…