मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विधानसभा में माना कि महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर संगम नोज के साथ ही कुछ और स्थानों पर भी प्रेशर प्वाइंट बने थे। अलग अलग क्षेत्रों में भी दिनभर दबाव बनते रहे। इस दबाव में भी 30 से 35 लोग घायल हुए थे। उनमें से 7 लोगों की मौत भी हो गई थी। सीएम योगी ने संगम नोज पर हुए हादसे का पूरा ब्योरा भी दिया और बताया कि क्यों भगदड़ मची थी। दोहराया कि इसमें 30 लोगों की मौत हुई थी। इसमें से एक की पहचान नहीं हो सकी। उनका डीएनए सुरक्षित रख लिया गया और अंतिम संस्कार कर दिया गया था। यह भी बताया कि घायलों में अब भी एक व्यक्ति का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
Home
उत्तर प्रदेश
सीएम योगी ने माना, मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में कई स्थानों पर भगदड़ हुई; सात और की गई थी जान
सीएम योगी ने माना, मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में कई स्थानों पर भगदड़ हुई; सात और की गई थी जान

Recommendation for You
मां सरस्वती सांस्कृतिक क्लब के तत्वावधान में रामघाट रोड स्थित आभा रीजेंसी में होली मिलन…