हाथरस। यूपी बोर्ड के कक्षा 9 व 11 की अद्धवार्षिक परीक्षा अक्टूबर और वार्षिक परीक्षा जनवरी में होंगी। सभी कक्षाओं के पाठ्यक्रम पूर्ण करने की तिथि जनवरी 2026 के प्रथम सप्ताह तक है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की 9वीं और 11वीं की परीक्षा जनवरी 2026 के प्रथम सप्ताह में आयोजित होंगी। अक्तूबर के द्वितीय और तृतीय सप्ताह के बीच अर्द्धवार्षिक परीक्षा आयोजित की जाएंगी। शैक्षिक कैलेंडर जारी होने के बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं।
नवीन शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ 1 अप्रैल से हो चुका है। शैक्षणिक कैलेंडर के मुताबिक मासिक पाठ्यक्रम के अनुसार बहुविकल्पीय प्रश्रों के आधार पर मासिक टेस्ट मई 2025 के द्वितीय सप्ताह में होगा। वर्णनात्मक प्रश्रों के आधार पर मासिक टेस्ट जुलाई 2025 के अंतिम सप्ताह में होगा। अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंक नवंबर 2025 तक वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे। सभी कक्षाओं के पाठ्यक्रम पूर्ण करने की तिथि जनवरी 2026 के प्रथम सप्ताह तक है। कक्षा 10 व 12 की प्री बोर्ड लिखित परीक्षाओं का आयोजन जनवरी 2026 के तृतीय सप्ताह में होगा। डीआईओएस संतप्रकाश का कहना है कि सभी प्रधानाचार्यों को तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार शैक्षिक गतिविधियां निर्धारित समय में करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
Home
ताजा न्यूज़
माध्यमिक शिक्षा परिषद: 9वीं-11वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा अक्टूबर में, वार्षिक परीक्षा होगी जनवरी में
माध्यमिक शिक्षा परिषद: 9वीं-11वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा अक्टूबर में, वार्षिक परीक्षा होगी जनवरी में
