बाप परेशान, तरह तरह के हर रोज लग रहे आरोप, मेरे खास मिलने वालों को भी बनाया निशाना, फर्जी मुकदमे में फंसाया जा रहा: पति ताराचंद्र
शादी के बाद से ही जान से मारने की धमकी देने के साथ उक्त महिला देती है फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी : पिता ताराचंद्र
पहले भी लगाए है आरोपों को नहीं किया साबित विगत दिन फिर लगाए आरोप : ताराचंद्र
हाथरस। जनपद के कस्बा सादाबाद में अजब मामला देखने को मिला है। जिसको आपके सामने अवगत कराया जा रहा हे कस्बा सादाबाद के कश्यव नगर के निवासी ताराचंद्र की बेटी ने ही विगत साल पहले आपसी कहासुनी को लेकर जनपद न्यायालय में बलात्कार का मुकदमा दाखिला कर दिया। जिसको लेकर पत्नी ओर आपस के लोगो से संबंध खराब हो गया। वही आपको को पूरा वाक्या से अवगत कराए पति ताराचंद्र ने पिछले कुछ वर्षों पूर्व गांव हण्डोली थाना सासनी की निवासी चंद्रवती देवी से विवाह किया। जिसके तहत महिला द्वारा एक पुत्री और दो पुत्र को जन्म दिया गया। आने वाले वर्षों को देखते हुए महिला की शह पर बेटी में बाप पर बलात्कार का मुकदमा आपसी कहासुनी और पारिवारिक लड़ाई में दर्ज करा दिया। फिर भी उक्त पिता ताराचंद्र ने मामले को देखते , बात कर समझौते का प्रयास किया। जिसके तहत कुछ दिन पूर्व उक्त महिला चंद्रवती ओर उसकी बेटी ने मोहल्ले के ही प्रशांत गौतम की मां के साथ मारपीट कर दी और मारपीट कर कोतवाली में तहरीर देने की लिए पहुंच गई। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने तहरीर ले ली.